3 मार्च को लॉन्च होगी वीवो एस9 सीरीज

 

Vivo S9 सीरीज की प्री-बुकिंग चीन में कंपनी की वेबसाइट पर लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई है। ऑफिशल लिस्टिंग से आने वाले वीवो फोन की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे इसकी डिजाइन का खुलासा हो गया है। इसके अलावा, वीवो ने वीबो पर नई सीरीज में Vivo S9e लॉन्च करने की भी पुष्टि कर दी है। यह फोन वीवो एस9 का टोन्ड-डाउन वर्ज़न हो सकता है। बता दें कि वीवो एस9 सीरीज को 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

वीवो की चीन की साइट पर प्री-बुकिंग पेज पर वीवो एस9 के रियर पैनल को साफ देखा जा सकता है। फोन में आईफोन 12 सीरीज की तरह फ्लैट किनारे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में रेक्टांगुलर शेप मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरे भी हैं। कैमरा मॉड्यूल देखने में वीवो एक्स50 और कुछ दूसरे वीवो फोन्स की तरह है।


इसके अलावा, वीवो ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर टीजर जारी कर पुष्टि की है कि वीवो एस9 के अलावा वीवो एस9ई स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। टीजर से पता चलता है कि वीवो एस9 में 44 मेगापिक्सल सेल्फी जबकि वीवो एस9ई में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। दोनों फोन्स के बारे में और जानकारी का खुलासा ऑफिशल लॉन्च के समय किया जाएगा।


अगर पिछली रिपोर्ट्स को देखें तो वीवो एस9 में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। फोन को ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वीवो एस9 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 44 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। इसके साथ ही 6.4 इंच डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। हैंडसेट में 4000mAh बैटरी दिए जाने की उम्मीद है जो 33वा फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी।


वीवो एस9ई को लेकर खबर आई थी कि इस हैंडसेट में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट में 33वाट फ्लैश चार्जिंग के साथ 4100mAh बैटरी दी जा सकती है।

Source : Agency

1 + 11 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004